नई दिल्ली : एसडीएमसी की स्थायी समिति ने इसके बजट में वर्ष 2017 तक अनाधिकृत कालोनियों में किसी तरह ढहाने का काम नहीं होने और संपत्ति कर के लिए एक अलग पहचान पत्र जैसे प्रस्ताव दिये।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समिति ने नगर निगम आयुक्त द्वारा दिये कर बढोत्तरी के प्रस्ताव को खारिज किया। समिति ने अनाधिकृत कालोनियों से जल निकासी के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी दिया।


उधर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने ईडीएमसी बजट में बढोत्तरी और नये करों के सभी प्रस्ताव खारिज कर दिये। स्थायी समिति के अध्यक्ष बीबी त्यागी ने सदन की एक विशेष बैठक में बजट प्रस्तुत किया।