नई दिल्ली: डीआरआई ने मुंबई एयरपोर्ट से फॉरेन करेंसी और सोने की स्मगलिंग करने वाले एक सिंडिकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. भारतीय मूल का दुबई बेस्ड कारोबारी को डीआरआई ने 18 जनवरी को दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार 4 आरोपियों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. दिल्ली से गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों के पास से डीआरआई ने 1 करोड़ 47 लाख विदेसी करेंसी मिली थी उसकी जांच के बाद दुबई के इस कपड़ा व्यापारी की भूमिका सामने आई थी. दरअसल डीआरआई की जांच में सामने आया कि इस सिंडिकेट के लोग भारत से विदेशी करेंसी स्मगलिंग करके विदेश ले जाते और दुबई से सोने की शक्ल में सोने को भारत लेकर आते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह की स्मगलिंग के करीब 70 से ज्यादा केरियर के तौर पर काम कर रहे थे. ये सिंडिकेट 2018 के मई से लेकर अगस्त के चार महीनों में 70 किलो सोने की स्मगलिंग कर चुका है जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपए थी. फिलहाल डीआरआई इस मामले में ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगेल से भी जांच कर रही है.