नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग किस वजह से लगी है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में लगी आग फैलते हुए ऑपरेशन थिएटर तक पहुंच गई थी. फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


बताया जा रहा है कि आग ट्रॉमा सेंटर की पहली मंजिल पर लगी है. जानकारी के अनुसार, आग करीब 6 बजकर 20 मिनट पर लगी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही एहतियात के तौर पर ऑपरेशन थिएटर से मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. खबर है कि करीब 60 मरीजों को ऑपरेशन थिएटर से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.


आग लगने के बाद पहली मंजिल पर मौजूद ऑपरेशन थिएटर में धुंआ भर गया था. आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं.