नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी यहां पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंचे जिसकी आलोचना हो रही है. तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर शनिवार को अपने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में यमुना विहार इलाके में भाजपा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. आलोचना होने पर तिवारी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने इसलिए वर्दी पहनी क्योंकि मुझे अपनी सेना पर गर्व है.




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं एकजुटता में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था. इसे अपमान के तौर पर क्यों लिया जाना चाहिए? मैं अपनी सेना का बहुत सम्मान करता हूं. अगर कल मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या यह जवाहरलाल नेहरू का अपमान होगा?’’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह तिवारी का ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ है.