नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी है. पिछले दिनों विष्णु खरे के निधन के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने इस साल 22 जून में हिंदी अकादमी की नई कार्यकारिणी का गठन किया था, जिसमें वरिष्ठ कवि, पत्रकार और आलोचक विष्णु खरे को उपाध्यक्ष बनाया गया था. साथ ही 13 साहित्याकार और पत्रकारों को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था. लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के चलते विष्णु खरे का 19 सितंबर को दिल्ली में निधन हो गया था. 


पति-पत्नी पर व्यंग्य को लेकर सुरेंद्र शर्मा की 'चार लाइना' काफी मशहूर रही हैं. उन्हें हास्य रचनाओं के लिए 'पद्म श्री' पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.