नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने नौकरी से निकाले गए एअर इंडिया के पायलेट्स को बड़ी राहत देते हुए उनकी बहाली के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने बीते साल 13 अगस्त को एअर इंडिया की ओर से लिए गए पायलेट्स को निकालने के आदेश को रद्द कर दिया है.


बकाया सैलरी भी देनी होगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाई कोर्ट में नौकरी से निकाले जाने के बाद पायलेट्स की ओर से याचिका दायर की गई थी. इस पर फैसला देते हुए अदालत ने एअर इंडिया के उन पायलेट्स की बहाली के आदेश दिए हैं जिनकी सेवाएं एयरलाइन ने खत्म कर दी थीं. इनमें से कुछ कॉन्ट्रैक्ट पर भी थे. अब एयरलाइन को बहाली के साथ इनकी बकाया सैलरी भी देने के आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: चीन में एक और वायरस का खतरा, H10N3 स्ट्रेन का पहला मरीज मिला


एअर इंडिया की ओर से पायलेट्स को नौकरी से निकालने का आदेश 13 अगस्त को जारी हुआ था और कोर्ट में इसी आदेश को चुनौती दी गई थी. पिछले साल एयरलाइन ने अपने  40 से ज्यादा पायलेट्स की सेवाएं खत्म कर दी थीं.


काम के आधार पर बढ़ेगा कॉन्ट्रैक्ट


जस्टिस ज्योति सिंह ने एअर इंडिया को यह निर्देश देते हुए कहा कि एयरलाइन को इन विमान चालकों को पुराने भत्ते भी देने होंगे. अदालत ने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पायलेट्स के अनुबंध को भविष्य में बढ़ाने का फैसला एअर इंडिया उनके कामकाज के आधार पर लेगी.


अदालत ने कहा कि मामले में विस्तृत आदेश बुधवार को ही उपलब्ध हो सकेंगे.