Delhi: उप-राज्यपाल Anil Baijal हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को घर में सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है.
LG ने ट्वीट कर दी जानकारी
उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने शुक्रवार को ट्वीट कर खुद के कोरोना (Corona) संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मेरी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. फिलहाल हल्के लक्षण हैं. मैंने लक्षण दिखने के साथ ही खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हों, वे भी अपना टेस्ट करा लें. अपने घर से दिल्ली में कोरोना के हालात पर नजर और कार्य संचालन कर रहा हूं.'
देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान देश के सभी राज्यों में कुल 3,86,452 लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए. ये 1 दिन में अब तक सबसे ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित होने का नया रिकॉर्ड है. इस दौरान देशभर में 3,498 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- NCT सरकार (संशोधन) अधिनियम हुआ प्रभावी, अब दिल्ली सरकार मतलब 'Lieutenant Governor'
दिल्ली में कहर ढा रहा है कोरोना
इनमें से अकेले 395 लोगों की मौत दिल्ली (Delhi) में हुई है. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 24 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं गुजरात में 24 घंटों में 180 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
LIVE TV