नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने दोपहर बाद यहां आंधी चलने के साथ बारिश का अनुमान भी लगाया गया है. वहीं इसी दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया गया है.


इस हिसाब से चढ़ रहा है पारा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 28.2 डिग्री सेल्सियस और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं अगर आज बारिश होती है तो उम्मीद है मौसम में कुछ हद तक और ठंडक आएगी.


ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों की मदद के लिए इस एक्टर ने बेच दी अपनी बाइक, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट


हवा की गुणवत्ता सही नहीं


 मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 41 प्रतिशत थी. शहर की फिजा में हवा की गुणवत्ता खराब थी. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियलटाइम डेटा के अनुसार कल शाम को लगभग 7 बजे आई धूल भरी आंधी के बाद वायु की गुणवत्ता और खराब हो गई थी. 


गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार से लेकर अगले शुक्रवार तक रोजाना रिमझिम बारिश या हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान लगातार ऐसा होने पर अधिकतम तापमान में गिरावट आने का भी अनुमान लगाया गया है.


LIVE TV