नई दिल्ली: लंबे समय तक केस लंबित रहने से एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने कड़कड़डूमा कोर्ट में हंगामा मचा दिया. इतना ही नहीं लोग इस बात से और ज्यादा हैरान रह गए, जब इस शख्स ने अभिनेता सनी देओल की एक फिल्म का मशहूर डायलॉग 'तारीख पर तारीख' बोलना शुरू किया और इसके बाद कोर्ट रूम के फर्नीचर और कम्प्यूटर तक तोड़ डाले.


केस में देरी से था नाराज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये घटना 17 जुलाई की है जब कोर्ट रूम नंबर 66 में राकेश नाम के शख्स ने जमकर तोड़फोड़ की. शास्त्री नगर निवासी राकेश का मामला 2016 से लंबित था और वह इस केस में देरी से नाराज था.


राकेश ने फिल्म का डायलॉग ‘तारीख पर तारीख’ चिल्लाते हुए कम्प्यूटर और फर्नीचर्स को तोड़ना शुरू कर दिया जिसे देखकर वहां के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है.  



दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राकेश अपने केस में दी गई लंबी तारीखों से निराश था और इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया


 


राकेश को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने राकेश के खिलाफ धारा 186, धारा 353 (लोक सेवक होने के नाते किसी व्यक्ति पर हमला करना या आपराधिक बल का उपयोग करना) और धारा 427 (शरारत) और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है.