Breaking News 30th September 2024: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमला कर रही है. नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 30 सितंबर 2024 LIVE: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले की सुनवाई फिर से शुरू करेगी. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अब तक की जांच की प्रगति के बारे में संतोष जाहिर करते हुए नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पीड़िता के परिवार से भी बात करे. आज सीबीआई की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर कोर्ट विचार करेगा.
नेपाल में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है और कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच नेपाल की तरफ से कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं, बगहा में गंडक नदी उफान पर है और खैरटवा में गाइड बांध टूटने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच बिहार के 18 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
इजराइली सुरक्षाबलों ने मध्य गाजा पट्टी में एक किलोमीटर लंबी सुरंग को खोजकर नष्ट करने का दावा किया है. इजरायल इसे अपनी रणनीतिक कामयाबी मान रहा है. इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में इस सुरंग को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. सुरंग का इस्तेमाल हमास या दूसरा गुट सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ करने के मकसद से किए जाने की आशंका थी. इजरायली सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह सुरंग गाजा पट्टी से शुरू होकर इजरायल की ओर बढ़ रही थी और इसे खोजने के लिए हाई-टेक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...