Delhi News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. सफदरजंग मेडिकल कॉलेज में MBBS की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. मृतक छात्रा सफदरजंग अस्पताल में एमबीबीएस में फाइनल ईयर की छात्रा थी. सुबह 3:30 बजे एक पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से कॉल आई, जिसमें पता चला कि लड़की ने खुदकुशी की है. तफ्तीश में पता चला कि फाइनल ईयर की एमबीबीएस स्टूडेंट फिलहाल अप्रैल 2022 से सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MBBS की पढ़ाई कर रही थी छात्रा


जानकारी के मुताबिक, मेडिकल छात्रा को सफदरजंग हॉस्पिटल के हॉस्टल में कमरा मिला था, जहां उसने अपने दुपट्टा से लटककर जान दे दी. छात्रा का कमरा अंदर से बंद था और जब उसके दोस्त ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि छात्रा दुपट्टे से लटकी हुई है. अन्य छात्र तुरंत छात्रा को इमरजेंसी में ले गए और वहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया.


हत्या की आशंका का एंगल नहीं


मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. पुलिस को मृतक महिला की डायरी से एक सुसाइड नोट भी मिला है. साथ ही डिप्रेशन के दवाइयों के दो पैकेट भी मिले हैं, जो कि कमरे में रखे हुए थे. पुलिस ने मृतक छात्रा के दोस्तों और जानने वालों के बयान दर्ज किए हैं. अभी तक कोई ऐसा एंगल साफ नहीं हो रहा, जिससे हत्या की आशंका नजर आए.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर