नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित होने वाली बाटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के चलते 29 जनवरी को दिल्‍ली मेट्रो के दो स्‍टेशनों को बंद रखा जाएगा. दिल्‍ली मेट्रो के अनुसार, ब्रीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के चलते यलो लाइन के उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय के दो मेट्रो स्‍टेशन बंद रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने बताया कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशन के गेट नंबर 1 से दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच मुसाफिर आवागमन कर सकेंगे. वहीं 4 बजे से 6.30 बजे तक इस स्‍टेशन में न ही किसी को प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी को बाहर न निकलने की इजाजत होगी. 


इसी तरह, उद्योग भवन मेट्रो स्‍टेशन को दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाएगा. दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 के बीच इस स्‍टेशन पर किसी भी मुसाफिर को न ही प्रवेश करने की इजाजत होगी और नही बाहर निकलने की. दिल्‍ली मेट्रो ने स्‍पष्‍ट किया है कि इस समयावधि में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा जारी रहेगी. 


शाम 6.30 बजे के बाद दोनों मेट्रो स्‍टेशन पर पूर्व की आवाजाही की इजाजत होगी. वहीं सुबह मेट्रो के परिचालन शुरू होने से दोपहर दो बजे तक मुसाफिरों की आवाजाही पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.