13 September 2008 Delhi Bomb Blast: साल 2008 की 13 सितंबर  को जहां दिल्ली में एक तरफ दीपावली की तैयारियों चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बम धमाके की साजिश रची जा रही थी. राजधानी दिल्ली की व्यस्त मार्केट में चार सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसको दिल्ली समेत पूरे देश का दिल दहला दिया था. जिसको 14 साल बीत चुके हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 मिनट में चार सीरियल ब्लास्ट
13 सितंबर 2008 को राजधानी दिल्ली में 30 मिनट के अंदर चार बम ब्लास्ट हुए थे. आंतकवादियों ने सबसे पहले दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में धमाका किया था, उसके बाद करोल बाग की गफ्फार मार्केट के साथ ग्रेटर कैलाश-1 की मार्केट में भी बम धमाकें किए गए थे. इन ब्लास्ट में   20 लोगों की मौच हो गी थी और लगभग 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना ने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी थी. बता दें कि बम धमाकों से पहले दिल्ली पुलिस के पास ईमेल आया था. जिसमे दिल्ली मे पांच मिनट के अंदर बम ब्लास्ट होने की बात कही गई थी. 


इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा था ईमेल
सूत्रों के मुताबिक, धमाकों से पहले आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजा गया था. इस मेल में दिल्ली मे बम धमाके होने की बात बताई गई थी और यह भी लिखा था कि रोक सको तो रोक लो. इस मेल के पढ़े जाने से पहले कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही धमाके शुरू हो गए थे. एक के बाद एक करके दिल्ली में चार बम धमाके हुए. जिससे दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई थी. लेकिन अधिकारियों के एक्शन में आने के बाद दिल्ली में कई जगहों से बमों को डिफ्यूज किया गया था. 


13 आंतकी गिरफ्तार 
2008 और इसके बाद भी देश मे कई जगहों पर बम धमाके हुए. 2011 तक हुए सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 


देश के बड़े आतंकी हमले
-1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट
-2001 संसद हमला
-2002 गुजरात अक्षरधाम मंदिर हमला
-2005 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट 
-2006 मुंबई ट्रेन धमाका 
-2007 समझौता एक्सप्रेस विस्फोट
- 2007 अजमेर दरगाह धमाका
-2008 जयपुर धमाका
-2008 असम धमाका
-26/11 मुंबई बम ब्लास्ट