Ghaziabad News: श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी हुई 400 साल से ज्यादा पुरानी भागवत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2568823

Ghaziabad News: श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी हुई 400 साल से ज्यादा पुरानी भागवत

Ghaziabad Hindi News: विजयनगर के प्रताप विहार स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड में बीती 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन सिरसा से आए संजय कृष्ण महाराज द्वारा किया जा रहा है. जहां 19 तारीख को मंच पर बने व्यासपीठ से भागवत पुराण को चोरी कर लिया गया. 

Ghaziabad News: श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी हुई 400 साल से ज्यादा पुरानी भागवत

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड प्रताप विहार में चल रही भागवत कथा में व्यास पीठ से भागवत पुराण चुराने का मामला सामने आया है. चुराने वाले व्यक्ति ने यहां रखे हुए दक्षिणा में चढ़ाए गए पैसे, फल, साउंड सिस्टम समेत कीमती सामान आदि किसी पर अपना हाथ साफ नहीं किया. बल्कि यहां व्यासपीठ पर रखी हुई भागवत को चोरी कर लिया.

विजयनगर के प्रताप विहार स्थित ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड में बीती 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन सिरसा से आए संजय कृष्ण महाराज द्वारा किया जा रहा है. जहां 19 तारीख को मंच पर बने व्यासपीठ से भागवत पुराण को चोरी कर लिया गया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस घटना के बाद मामले की जानकारी में जुट गई है और भागवत के साथ-साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की तलाश भी कर रही है. 

वहीं सिरसा से गाजियाबाद भागवत कथा करने आए संजय कृष्ण महाराज अपने साथ हुई इस घटना को प्रथम बार घटित घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि भागवत को गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत अपने गुरु के गुरु द्वारा उनके गुरु के भी गुरु द्वारा प्रदान किया हुआ. उन्होंने मंच से बताया गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत 400 साल से ज्यादा से यह भागवत उनके पास है, बचपन से ही वह भागवत की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. ऐसे में भागवत उनके लिए अमूल्य है और उन्होंने इसे लौटने की अपील भी की. 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के एक आश्रम में 50 साल की साध्वी से 80 साल के गुरु ने किया रेप, केस दर्ज

वहीं कथा के आयोजक राजेश कुमार शर्मा ने बताया यहां भागवत कथा का आयोजन 15 तारीख से 22 तारीख तक किया जा रहा था. बीती 19 तारीख को रात में किसी व्यक्ति ने यहां व्यासपीठ पर रखी हुई भागवत को चोरी कर लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजेश शर्मा ने यह भी बताया उन्होंने भागवत कथावाचक संजय कृष्ण जी महाराज को यहां सम्मान सहित बुलाया है. ऐसे में 400 साल से भी ज्यादा पुरानी भागवत चोरी होना दुखद है और कल भागवत समाप्ति के बाद वह यहां पर स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि गुरु जी को भागवत लेकर ही यहां से विदा करेंगे. अगर ऐसा कल तक भागवत नहीं मिलता है तो वह हिंदू संगठनों के आह्वान के साथ यहां बड़ा धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. 

वहीं एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया भागवत चोरी होने की सूचना थाना विजयनगर पर दी गई थी. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मैनुअल और सीसीटीवी सर्विलेंस के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. शीघ्र चोरों को तलाश कर घटना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Input: Piyush Gaur