Yamuna Nagar: 6 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना की दिया अंजाम, 8.50 लाख रुपए और गहने लेकर हुए फरार
जगाधरी के ग्रीन विहार इलाके में करीब तकरीबन सुबह 4 बजे 6 नकाबपोश बदमाशों ने घर की दीवार कूदकर पहले अंदर घर में दाखिल हुए और फिर घर में रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और 10 तोले सोना लेकर फरार हो गए. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Yamuna Nagar: हरियाणा में दिन पर दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है. वहीं चोरी की एक घटना हरियाणा के यमुनानगर से सामने आई है. जहां पर 6 बदमाशों ने मिलकर एक घर से 8.50 लाख कैश और 10 तोले सोना लेकर हुए फरार हो गए. वहीं चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट भी की. वहीं CCTV में आए नजर आ रहे पीड़ित ने बोला कि उसने दुकान घर में कैश रखा हुआ था.
जगाधरी के ग्रीन विहार इलाके में करीब तकरीबन सुबह 4 बजे 6 नकाबपोश बदमाशों ने घर की दीवार कूदकर पहले अंदर घर में दाखिल हुए और फिर घर में रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और 10 तोले सोना लेकर फरार हो गए. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यमुनानगर में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जगाधरी के ग्रीन विहार इलाके से सामने आया है, जहां नकाबपोश बदमाश पहले तो एक घर में दाखिल हुए और फिर घर में रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और 10 तोले सोना लेकर आसानी से फरार हो गए हैं. लुटेरों ने घर में पहले परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया और फिर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और गहने भी लेकर चले गए.
घर के मालिक ने बताया कि मैंने दुकान बेचकर करीब 8.50 लाख रुपए कैश अपने घर रखा हुआ था. लुटेरे घर की दीवार फांदकर अंदर आए और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर उनके मुंह पर टेप लगा दी. जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई भी की. इस दौरान उन्होंने घर के अलग-अलग कैश और गहनों के बारे में पता किया और घर का जरूरी सामान भी लेकर चले गए. पीड़ित ने बुढ़िया चौकी में इसकी शिकायत दी. बुढ़िया चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि हमने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.