Aaj ka Panchang 24 October 2024: क्या है 24 अक्टूबर का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Panchang 24 October 2024: 24 अक्टूबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और दिन गुरुवार है. आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल, योग, नक्षत्र क्या रहने वाला, आइए इसके बारे में जानते हैं.
Aaj Ka Panchang 24 October 2024: 24 अक्टूबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहने वाला है. चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेगा. सूर्या में तुला राशि पर है. आइए 23 अक्टूबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं.
आज का पंचांग 24 अक्टूबर 2024
माह- कार्तिक माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी 01:58 बजे तक उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी
नक्षत्र- पुष्य 76:40 बजे तक (25 अक्टूबर)
वार- गुरुवार
योग- साध्य 05:22 बजे तक
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक संवत- 1946, क्रोधी
त्योहार और व्रत
अहोई अष्टमी
कालाष्टमी
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 06:32
सूर्यास्त- 17:50
चन्द्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 12:13
चन्द्रास्त- 13:17
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त - 11:48 से13:33 मिनट तक
अमृत काल- 12:52 से 02:34 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - 04:56 से 05:344 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्त
राहु काल- 13:35 से 15:00 मिनट तक