Aaj Ka Panchang: मंगलवार यानी की आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज कृष्ण पक्ष की पंचमी यानी रक्षा पंचमी भी है. कहते हैं कि रक्षाबंधन के पांचवें दिन रक्षा पंचमी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रेखा पंचमी या शांति पंचमी भी कहा जाता है. यह पर्व मुख्य तौर पर उड़ीसा राज्य में मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष के अनुसार, जो भाई रक्षाबंधन के दिन राखी नहीं बंधवा पाते, वो रक्षा पंचमी पर बंधवा सकते हैं. इसी के साथ मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना की जाती है. आज के दिन बजरंगबली को सिंदूर, चोला, पुष्प, फल-फूल, बूंदी या बेसन के लड्डू अर्पित करें. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.


ये भी पढ़ेंः Janmashtami 2022: तो इस वजह से श्रीकृष्ण को करना पड़ा 16 हजार कन्याओं से विवाह, कृष्ण जन्माष्टमी पर जानें ये अद्भुत कहानी


आज का व्रत त्योहार- चंदन षष्ठी व्रत 2022


सूर्योदय का समय 16 अगस्त 2022: सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर


सूर्यास्त का समय 16 अगस्त 2022: शाम 7 बजकर 12 मिनट पर


आज का अशुभ मुहूर्त


राहुकाल- दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.


यमगंड- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.


गुलिक काल- दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.


दुर्मुहूर्त काल- सुबह 8 बजकर 28 मिनट से 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.


इसके बाद मध्यरात्रि- 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.


पंचक काल- सुबह 5 बजकर 51 मिनट से रात्रि 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: 4 महीन इन 4 राशियों पर जमकर होगी 'धन' की वर्षा, लव लाइफ भी होगी बेहतर


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त 12:51:48 से 13:44:32 से लेकर 15:30:01 से 16:22:45 तक रहेगा.


कुलिक 15:30:01 से लेकर 16:22:45 तक रहेगा.


कंटक 8:28:07 से लेकर 9:20:51 तक रहेगा.


राहु काल 17:35 से लेकर 19:12 तक रहेगा.


कालवेला/अर्द्धयाम 10:13:35 से लेकर 11:06:20 तक रहेगा.


यमघण्ट 11:59:04 से लेकर 12:51:48 तक रहेगा.


यमगण्ड 10:46:33 से लेकर 12:25:26 तक रहेगा.


गुलिक काल 15:58 से 17:35 तक रहेगा.


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 6:16 पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:11 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 21:26:59 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 9:03 पर होगा


चन्द्र राशि- मीन