Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज शनिवार के दिन शनि देवता की पूजा करने का विधान है. आज के दिन आप शमी के पत्ते, काला तिल, सरसों के तेल, काला या नीला वस्त्र आदि से करें. इसी के साथ शनि देव को आज के दिन पूजा के वक्त इन चीजों का दान करें. आज के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ या फिर शनि देव के मंत्रों का जाप करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का व्रत त्योहार- श्री गुग्गा नवमी, गोकुलाष्टमी नन्दोत्सव।


ऐसा करने से शनि देवता की कृपा से आपके कष्ट दूर होंगे. ज्योतिष के अनुसार, अगर आप रोजाना शनि चालीसा का पाठ करते हैं तो शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से राहत मिलेगी. इसी के साथ आज के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान करें, इसा करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज की ग्रहों की दशा.


आज का शुभ मुहूर्त


अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा


विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 35 मिनट से 03 बजकर 27 मिनट तक रहेगा


निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा


गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 43 मिनट से 07 बजकर 07 मिनट तक रहेगा


अमृत सिद्धि योग- सुबह 5 बजकर 53 मिनट से अगले दिन 21 अगस्त को सुबह 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगा


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 5:52:36 से 06:44:50 तक, 6:44:50 से 07:37:04 तक रहेगा


कुलिक- 6:44:50 से 07:37:04 तक रहेगा


कंटक- 11:58:14 से 12:50:28 तक रहेगा


राहु काल- 9:30 से 11:06 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 13:42:42 से 14:34:56 तक रहेगा


यमघण्ट- 15:27:10 से 16:19:24 तक रहेगा


यमगण्ड- 14:02:17 से 15:40:14 तक रहेगा


गुलिक काल- 6:17 से 07:53 तक रहेगा


सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 6:17 पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:08 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 24:21 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 13:54:59 पर होगा


चन्द्र राशि- वृषभ