Aaj Ka Panchang: शनिवार के दिन सावन माह (Sawan Month) के शुक्ल पक्ष नवीम तिथि है. शनिवार के दिन शनि देवता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. शनि देव को आज शमी के पत्ते, काले या नीले वस्त्र, काला तिल, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि चढ़ाना चाहिए. क्योंकि शमी के पेड़ को शनि देव का प्रिय वृक्ष माना जाता है. शमी के पत्तों को शनि देव के अलावा भगवान शिव और गणेश जी को भी चढ़ाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि देव का साढ़ेसाती या ढैय्या के कारण अधिक परेशानी या पीड़ा है तो आज शनि देव का सरसों के तेल से अभिषेक करें. ऐसा करने से आपकी पीड़ा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी ने शनि देव की पीड़ा को सरसों के तेल से ही दूर की थी. तो चलिए, पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों दशा. 


ये भी पढ़ेंः Saturday Horoscope: कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा धन, शनिवार को कैसा होगा इन 4 राशि वालों का हाल, जानें


आज का शुभ मुहूर्त 


ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल- सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. 


आज का अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त– 5:44:54 से 6:38:30 तक, 06:38:30 से 07:32:05 तक रहेगा
कुलिक– 06:38:30 से 7:32:05 तक रहेगा
कंटक– 12:00:00 से 12:53:36 तक रहेगा
राहु काल– 09:28 से 11:06 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:47:11 से 14:40:46 तक रहेगा
यमघण्ट– 15:34:21 से 16:27:56 तक रहेगा
यमगण्ड– 14:07:16 से 15:47:45 तक रहेगा
गुलिक काल– 06:12 से 07:50 तक रहेगा


सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय– सुबह 6:12 पर होगा 
सूर्यास्त– शाम 7:18 पर होगा 
चन्द्रोदय– शाम 13:37 पर होगा 
चन्द्रास्त– सुबह 24:25 पर होगा 
चन्द्र राशि– तुला