आज का पंचांगः आज आषाढ़ संक्रांति, सूर्य का इन राशि में होगा गोचर, जानें शुभ-मुहूर्त व राहुकाल
बुधवार से आषाढ़ माह का प्रारंभ हो रहा है. साथ ही आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और आज सूर्य का मिथुन राशि में गोचर भी है. इसे सूर्य की मिथुन संक्रांति भी कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ना तय है.
Aaj Ka Panchang, 15 June 2022: बुधवार से आषाढ़ माह का प्रारंभ हो रहा है. साथ ही आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और आज सूर्य का मिथुन राशि में गोचर भी है. इसे सूर्य की मिथुन संक्रांति भी कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ना तय है. बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा करने का महत्व है.
कहते हैं कि उनकी कृपा से सुख, सौभाग्य, धन, ज्ञान आदि में वृद्धि होती है. क्योंकि श्री गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माने जाते हैं. अगर आप कोई भी नया कार्य करने जा रहे हैं तो उससे पहले गणेश जी की पूरे मन और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से कार्य में सफलता व आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसी के साथ गणपति बप्पा सभी प्रकार के संकटों को दूर करके सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं.
विघ्नहर्ता का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय
हिंदू धर्म के अनुसार भगवान गणेश जी की पूजा करते समय आप गणेश चालीसा का पाठ करें. लेकिन, इससे पहले सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें और घर के मंदिर की गंगा जल से सफाई करें. विघ्नहर्ता को प्रसन्न करने के लिए मस्तक पर दूर्वा चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं. कहते हैं कि बुधवार के दिन व्रत रखने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है. इसी के साथ ग्रह दोष से मुक्ति के लिए हरा चारा, हरा वस्त्र, हरी मूंग, हरी सब्जियां और फल आदि का दान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Wednesday Horoscope: युवा वर्ग हो जाए सावधान! सूर्य का गोचर आज देगा बड़ी मुसीबत, जानें अपना भाग्य
तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज के व्रत त्योहार: आषाढ़ संक्रान्ति, मुहूर्त 30 पुण्यकाल संक्रांति प्रातः 05 बजकर 39 मिनट से
आज का शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त: दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल मध्यरात्रिः 12 बजकर 02 मिनट से अगले दिन 16 तारीख को 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेलाः शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक.
अमृत कालः सुबह 9 बजकर 57 मिनट से 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 11:53:33 से लेकर 12:49:22 तक रहेगा.
कुलिक- 11:53:33 से लेकर 12:49:22 तक रहेगा.
कंटक- 17:28:31 से लेकर 18:24:21 तक रहेगा.
राहु काल- 12:39 से लेकर 14:21 तक रहेगा.
कालवेला/अर्द्धयाम- 6:18:34 से लेकर 7:14:24 तक रहेगा.
यमघण्ट- 8:10:14 से लेकर 9:06:03 तक रहेगा.
यमगण्ड- 7:07:25 से लेकर 08:52:06 तक रहेगा.
गुलिक काल- 14:21 से लेकर 16:02 तक रहेगा.
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:53:00 पर होगा.
सूर्यास्त- शाम 7:26:00 पर होगा.
चन्द्रोदय- शाम 20:37:59 पर होगा.
चन्द्रास्त- सुबह 5:48:59 पर होगा.
चन्द्र राशि- धनु
WATCH LIVE TV