Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा जल्द शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट से हवाई सफर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2535104

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा जल्द शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट से हवाई सफर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार के अग्रोहा में स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और गर्ल्स हॉस्टल का लोकपर्ण किया.

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा जल्द शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट से हवाई सफर

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार के अग्रोहा में स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और गर्ल्स हॉस्टल का लोकपर्ण किया. इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणबीर गंगवा और हिसार से विधायक सावित्री जिंदल भी उपस्थित थीं.

स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का महत्व
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण दस करोड़ की लागत से हुआ है. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर इस नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. सावित्री जिंदल ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मांग भी रखी, जो स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने कॉलेज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सेवा देने में नंबर वन है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर और मरीज के बीच विशेष रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉक्टरों को इमरजेंसी में रात के समय सरकारी हॉस्पिटल आने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें; रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड मामले में चार पुलिस थानों के SHO को किया गया सस्पेंड

हिसार एयरपोर्ट का महत्व
नायब सिंह सैनी ने बताया कि जल्द ही हिसार एयरपोर्ट शुरू होगा, जिससे मेडिकल क्षेत्र को भी लाभ होगा. अग्रोहा धाम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसे राखीगढ़ी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास कर रहे हैं. 2014 में 700 डॉक्टर निकलते थे, जबकि 2024 में प्रदेश में 2185 सीटें उपलब्ध होंगी. 
उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में मिशन मोड में काम करने का उल्लेख करते हुए कहा कि लड़कियों को हर बीस किलोमीटर पर कॉलेज उपलब्ध कराया गया है.

सरकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना और फ्री डायलिसिस का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये इलाज के लिए मिलेंगे. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने कॉलेज के मांग पत्र पर विचार करने का आश्वासन दिया और कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट बनाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का वादा किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज को 31 लाख रुपये देने की घोषणा भी की.
Input: Shashi Nair

Trending news