Aaj Ka Panchang: सावन माह में ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj Ka Panchang: हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा करने का विधान है. आज के दिन आप शनिवार का व्रत रख सकते हैं. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से मुक्ति प्राप्त होती है.
Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. हिंदू धर्म के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा करने का विधान है. आज के दिन भगवान शनि देव की पूजा करने से शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी महादशा में पीड़ा से राहत प्राप्त होती है. इतना ही नहीं शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि आराधना आवश्यक है.
अगर इन दिनों आपके उपर शनि की महादशा चल रही है तो उन लोगों को आज के दिन शनि देव की आराधना करनी चाहिए. आज के दिन भगवान शनि देव को नीले फूल, नीले या काले वस्त्र, शमी के पत्ते, काला तिल, सरसों का तेल आदि पूजा के समय अर्पित करना चाहिए. आइए पंचांग से जानें आजे का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 07 बजे से 07 बजकर 24 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- सुबह 10 बजकर 27 मिनट से 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त– 05:40:58 से 6:35:09 तक, 06:35:09 से 07:29:20 तक रहेगा
कुलिक– 06:35:09 से 07:29:20 तक रहेगा
कंटक– 12:00:14 से 12:54:25 तक रहेगा
राहु काल– 09:27 to 11:06 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:48:36 से 14:42:47 तक रहेगा
यमघण्ट– 15:36:58 से 16:31:10 तक रहेगा
यमगण्ड– 14:08:56 से 15:50:31 तक रहेगा
गुलिक काल– 06:09 to 07:48 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय– सुबह 6:09 पर होगा
सूर्यास्त– शाम 7:22 पर होगा
चन्द्रोदय– शाम 6:48:59 पर होगा
चन्द्रास्त– सुबह 20:34:59 पर होगा
चन्द्र राशि– कर्क