Aaj Ka Panchang:सावन की स्कंद षष्ठी और व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल, ऐसे करें शिव परिवार की आराधना
Aaj Ka Panchang: बुधवार यानी की आज सावन माह की स्कंद षष्ठी व्रत है. इसी के साथ बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित माना गया है. तो आज के दिन आप शिव परिवार की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
Aaj Ka Panchang: बुधवार यानी की आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज सूर्योदय पूर्व का शुभ मुहूर्त 5:43 बजे तक है और उसके बाद से षष्ठी तिथि प्रारंभ हो रही है. इसी के साथ आज सावन माह की स्कंद षष्ठी व्रत है. आज के दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा का विधान हैं और व्रत रखा जाता है. कहते हैं कि भगवान कार्तिकेय कृपा से शारीरिक कष्टों हमेशा के लिए दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
आज का व्रत त्योहार- कल्कि जयंती, सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में।
इतना ही नहीं बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है. आज आप शिव परिवार की पूजा करके अपना कल्याण कर सकते हैं क्योंकि सावन माह शिव आराधना का समय है और आज का दिन शिव पुत्रों की पूजा का. भगवान कार्तिकेय को स्कंद कुमार कहते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों दशा.
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 6 मिनट से 4 बजकर 46 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- सुबह 10 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा
ये भी पढ़ेंः Wednesday Horoscope: ये दो राशि वाले जातक आज रहें सावधान, इस एक राशि वाले युवा को मिलेगा बड़ा लाभ! जानें अपना भाग्य
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त– 12:10 से 12:54:01 तक रहेगा
कुलिक– 12:10 से 12:54:01 तक रहेगा
कंटक– 17:23:16 से 18:17:07 तक रहेगा
राहु काल– 12:45 से 14:24 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम– 06:37:04 से 7:30:55 तक रहेगा
यमघण्ट– 8:24:46 से 09:18:37 तक रहेगा
यमगण्ड– 07:24:11 से 09:05:10 तक रहेगा
गुलिक काल– 14:24 से 16:02 तक रहेगा
आजा का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 6:10 पर होगा
सूर्यास्त– शाम 7:20 पर होगा
चन्द्रोदय– शाम 10:33 पर होगा
चन्द्रास्त– सुबह 22:36 पर होगा
चन्द्र राशि– कन्या