Aaj Ka Panchang: धन प्राप्ति के लिए करें माता लक्ष्मी की पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार यानी की आज से श्रावण शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो रहा है. आज के दिन जो लोग शुक्रवार का व्रत रखते हैं उन लोगों को माता लक्ष्मी की पूजा पूरे मन और विधि-विधान के साथ करनी चाहिए. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है.
Aaj Ka Panchang, 29 July 2022: शुक्रवार यानी की आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इसी के साथ आज से श्रावण मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हुआ है. शुक्रवार के दिन आपको धन, ऐश्वर्य और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के वक्त उन्हें कमल का फूल, लाल गुलाब और कमलगट्टा अर्पित करना चाहिए.
आज का व्रत त्योहार- मां छिन्नमस्तिका चिंतपूर्णी श्रावण मेला आरंभ।
इसके बाद माता लक्ष्मी को बताशा, मखाने की खीर या फिर सफेद बर्फी का भोग लगाते हैं. क्योंकि यह सभी चीजें माता लक्ष्मी को अतिप्रिय है. पूजा करते वक्त लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त और कनकधारा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. आज के दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप ज्योतिष उपाय भी कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Friday Rashifal: इन दो राशि वाले जातकों को आज होगा तगड़ा लाभ, लेकिन... इस बात का रखें ध्यान
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 25 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 8:23:11 से 09:17:27 तक, 12:54:30 से 13:48:46 तक रहेगा
कुलिक- 8:23:11 से 09:17:27 तक रहेगा
कंटक- 13:48:46 से 14:43:01 तक रहेगा
राहु काल- 11:06 से 12:45 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 15:37:17 से 16:31:33 तक रहेगा
यमघण्ट- 17:25:49 से 18:20:05 तक रहेगा
यमगण्ड- 15:50:51 से 17:32:36 तक रहेगा
गुलिक काल- 7:47 से 9:27 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:08 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:22 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 5:52 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 20:00 पर होगा
चन्द्र राशि- कर्क