Delhi News: दिल्ली के भगवान महावीर अस्पताल में करीब 150 से अधिक लोग अचानक से तबीयत खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचे. वहीं अस्पताल में ज्यादातर लोगों को भर्ती किया गया. लोगों ने महाशिवरात्रि का व्रत खोलने के बाद कुट्टू का आटा खाया था, जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुट्टू का आटा का समान खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी
व्रत में खाए जाने वाले कुट्टू का आटा किस तरह से मिलावट का शिकार हो रहा है इसकी पता हर बड़े व्रत के बाद बीमार होने वाले लोगों की संख्या से लगाया जा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के व्रत में कुछ ऐसा ही हुआ है. राजधानी दिल्ली में महाशिवरात्रि के व्रत के बाद कुट्टू का आटा खाने से सैंकड़ों की संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. बीते शुक्रवार की रात से अब तक बाहरी दिल्ली के रानी बाग स्थित भगवान महावीर अस्पताल में करीब 150 से ज्यादा लोग अचानक से तबीयत खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन सभी की कुट्टू के आटे से बने सामान खाने से तबीयत बिगड़ी है. सभी को उल्टी, दस्त की शिकायत है. महावीर अस्पताल के आसपास के इलाके के पीतमपुरा, शकूरपुर, त्रिनगर, रानीबाग आदि के लोगों की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसे लेकर अस्पताल में बीमार लोगों का ईलाज जारी है. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.


ये भी पढ़ें- 5 हजार की थी जरूरत तो कर लिया 7 वर्षीय मासूम का अपरहण, पुलिस ने पकड़ा


व्रत के दौरान पड़ रहे लोग बीमार
हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ना तो इस बात का अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी जा रही है. ना ही पुलिस की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण किया गया है. लेकिन एक साथ सैंकड़ों लोगों का यूं अचानक से बीमार हो जाना जांच एजेंसी के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. बाहरी दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि अभी तक कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती हैं तो उसी हिसाब से आगे की कार्यवाई की जाएगी. गौरतलब है कि यह समस्या हमेशा की है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते हर बड़े व्रत में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ते हैं.


Input- Deepak