Ambala News: अंबाला में ड्रेनेज सिस्टम ,गंदगी और टूटी सड़को से जनता परेशान है. इन दिनों पीने का गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. जिससे लोग प्रशासन से खासे नाराज है. लोगों का कहना है यहां कोई सुनने वाला नही है मुसीबत में मदद करने भी कोई नहीं आता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबाला में ड्रेनेज सिस्टम, गंदगी टूटी सड़के और थोड़ी से बरसात में नालों का ओवर फ्लो हो जाना आम बात है. इन तमाम दिक्कतों के कारण इस जिले ने कई बार बाढ़ की मार झेली है. अभी कुछ दिन पहले जो हालात अंबाला के हुए वो जगजाहिर है. बावजूद इन सबके कोई सबक नहीं लिया गया. आज भी आलम वैसा ही है. सड़कें टूटी है ड्रेनेज सिस्टम की वजह से पानी गलियों में खड़ा है और गंदगी के ढेर लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: Kedarnath Photography Ban: केदारनाथ धाम में फोटोग्राफी हुई बैन, मंदिर परिसर में लगे साइन बोर्ड, रील बनाने पर होगी कार्रवाई


वहीं बाढ़ के बाद अंबाला के पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो गया है. इन दिनों पीने के गंदे पानी की सप्लाई अंबाला में हो रही है. लोगों का कहना है यह आलम आज का नहीं सालों से सिस्टम फेलियर है. सरकार व प्रशासन ने इन समस्याओं को हल करने के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई.


इस शहर के पॉश इलाकों की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. गंदगी के ढ़ेर हैं, गलियों में पानी खड़ा है और गड्ढों में बरसात का गंदा पानी है. जिसके चलते लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. शहर की समस्याओं को लेकर पार्षद से भी हमने बातचीत की जिन्होंने बताया कि पूरे शहर की यह समस्या है. ड्रेनेज सिस्टम का फेलियर हमने झेला है. गंदगी और टूटी सड़के बड़ी समस्या है. टूटी सड़कों की वजह से लोग चोटिल होते हैं. रोज आवाज उठाते है, लेकिन यहां सरकार और प्रशासन और मेयर कोई नहीं सुनता.


Input: अमन कपूर