Kaithal News: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे युवाओं की जल्द वापसी की मांग, AAP ने PM को लिखी चिट्ठी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने विदेश में फंसे युवाओं के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा. इसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए जिला कार्यकारिणी की बैठक ली.
Kaithal News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने विदेश में फंसे युवाओं के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा. इसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए जिला कार्यकारिणी की बैठक ली. उनके साथ जिलाध्यक्ष गज्जन सिंह, मास्टर सतबीर गोयत, राकेश खानपुर, कुलभूषण शर्मा, करमजीत अटाल, जगजीत सिंह, राम कुमार, अमरीक सिंह, प्रदीप कुमार, हरजिंदर सिंह, लीला राम, सोनिया शर्मा और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे.
बेरोजगारी की समस्या ने एक विकराल रूप धारण किया
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर हालात बद से बदतर हैं. युवा रोजगार के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं, लेकिन खासतौर पर कैथल और कुरुक्षेत्र के क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या ने एक विकराल रूप धारण कर लिया है. जगह-जगह पर बच्चे अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर जा रहे हैं. आज ऐसे ही मटौर के कई युवा बेरोजगारी के कारण रूस गए जो रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हैं. हम जानना चाहते हैं कि सरकार इस विषय पर क्या कर रही है. कैथल से भाजपा का विधायक है, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा भी कलायत से ही हैं. मौजूदा मंत्री सुभाष सुधा भी कुरुक्षेत्र लोकसभा से ही हैं, लेकिन इसके बावजूद क्या इनमें से कोई भी उन पीड़ित परिवार से मिलने गया है?
रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे युवाओं के लिए पीएम के नवीन जिंदल करें अपील
उन्होंने कहा कि नायब सैनी आज भी कुरुक्षेत्र लोकसभा का नेतृत्व कर रहे हैं, जब तक चुनाव नहीं हो जाता. क्या उन्होंने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया? प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते अगर वो चाहें तो विदेश मंत्रालय की मदद से तुरंत समाधान हो सकता है. उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल इस लोकसभा से प्रत्याशी हैं और बड़े उद्योगपति हैं. नवीन जिंदल पीएम मोदी को अच्छे से जानते हैं, जब वो पीएम मोदी से अपने कोयला घोटाले के दाग धुलवा सकते हैं तो क्या इन बच्चों को वापस लाने के लिए पीएम मोदी से एक बार भी अपील नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा केवल सत्ता के लिए वोट मांगना जानती है. भाजपा इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. मैं आज इस विषय पर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं कि युवा काफी लंबे समय से रशिया में फंसे हुए हैं और इनको सुरक्षित लाना सरकार की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ED-CBI का डर दिखाकर उधार ले रही BJP अपने उम्मीदवार: सुशील गुप्ता
रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे युवाओं को अंदेखा कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार आचार संहिता लगने के बावजूद ईडी और सीबीआई के माध्यम से विपक्षी नेताओं को जेल में डाल सकती है तो क्या विदेश में फंसे हुए अपने युवाओं को वापस नहीं ला सकती. जो प्रधानमंत्री विज्ञापन के जरिये दावा करते हैं कि उन्होंने रशिया और यूक्रेन का युद्ध कुछ घंटों के लिए रुकवा दिया था. क्या वो वहां पर फंसे अपने युवाओं को वापस नहीं ला सकते. इस विषय को कई सप्ताह हो चुके हैं और सबके संज्ञान में ये मामला है. उसके बावजूद भी इस विषय पर भाजपा की अनदेखी बताती है कि भाजपा का अत्याचार युवाओं को केवल बेरोजगार रखने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इनकी नजर में उनकी जिन्दगी की भी कोई कीमत नहीं है. आज हम प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को चिट्ठी लिखकर इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की अपील करेंगे और युवाओं को सुरक्षित लाने की मांग करेंगे.
संजय सिंह की जमानत ED और BJP के मुंह पर तमाचा
उन्होंने संजय सिंह की जमानत के सवाल पर कहा कि संजय सिंह को झूठे और फर्जी मामले बनाकर जेल में डाला गया था. सुप्रीम कोर्ट का फैसला ईडी और भाजपा के मुंह पर तमाचा है. ये जमानत अपने आप में बताती है की ये पूरा का पूरा मुकदमा फर्जी था. संजय सिंह की जमानत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. एक एक करके आप के सभी नेता इस फर्जी मुकदमे से बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री महिपाल ढांडा भी कह रहे हैं कि कोर्ट ने नवीन जिंदल को कोई क्लीन चिट नहीं दी है. इसका मतलब ये है कि कोयला घोटाले के आरोपी नवीन जिंदल को भाजपा ने टिकट दिया है और भाजपा व कार्यकर्ताओं में अंदर खाने कलह है. उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल को ईडी द्वारा किडनैप करके टिकट थमाया गया है. जैसे जैसे उनकी गतिविधियां तेज होंगी वैसे वैसे उनका विरोध होना शुरू हो जाएगा.
तानाशाही कर रही है भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा तानाशाही कर रही है, आज मीडिया को इलेक्टोरल बॉन्ड पर चर्चा के लिए भी रोका जा रहा है. क्योंकि इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा से साबित हो चुका है कि शराब घोटाले के मुख्य आरोपी की कंपनी के खाते से भाजपा के खाते में 60 करोड़ रुपये गए हुए हैं. अगर ईडी निष्पक्ष रूप से काम कर रही है तो इस मनी ट्रेल मामले में जेपी नड्डा और अमित शाह से पूछताछ कब करेगी और पीएम मोदी को भी गिरफ्तार करके पूछताछ करे.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता को जीताने के लिए मेहनत कर रही है. नवीन जिंदल जीतनी तेजी से भाजपा में शामिल हुए थे उससे भी ज्यादा तेजी से उनका बोरिया बिस्तर समेट कर वापस भेजेंगे. पूरे हरियाणा में इंडिया गठबंधन मजबूती से लोकसभा की सभी 10 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि जजपा और इनेलो का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं बचा है. लोग कह रहे हैं कि ताऊ के लाल कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए आए हैं, लेकिन वो ताऊ के लाल नहीं भाजपा के दलाल हैं. वो केवल वोट काटने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं.