Arvind Kejriwal News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने फिर खटखटाया HC का दरवाजा, बोले- ED को मुझे गिरफ्तार करने से रोके
Arvind Kejriwal News: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं मगर उन्हें ईडी को गिरफ्तार करने से रोका जाए. दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने केजरीवाल को आज 9वीं बार पेश होने को कहा है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं मगर उन्हें ईडी को गिरफ्तार करने से रोका जाए. दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने केजरीवाल को आज 9वीं बार पेश होने को कहा है. केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. बुधवार को इस मामले में हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख लगाई है.
केजरीवाल ने दायर की याचिका
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है, जिसमें उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने की मांग की गई है. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार की अध्यक्षता वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी. ईडी ने अब तक आबकारी मामले में उन्हें 9 समन जारी किए हैं. कल दिल्ली उच्च न्यायालय में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाए तो वह पेश होने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: मेडिकल कॉलेज में 13 छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखा पत्र
दिल्ली हाईकोर्ट 22 अप्रैल को करेगा सुनवाई
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी के सभी समन की संवैधानिक वैधता को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई है. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन जारी हो चुका है.
इसी के साथ ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च यानी की आज पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरों से मिला जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा गया है. इस पूछताछ में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके, लेकिन केजरीवाल ने एक बार फिर से इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है. इस केस में ईडी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया था कि ‘आप’ ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध से अर्जित आय’ का इस्तेमाल किया था.