Arvind Kejriwal bail: CBI ने क्यों किया था गिरफ्तार, इस एक प्वाइंट पर SC ने दे दी केजरीवाल को जमानत
CM Arvind Kejriwal Bail: जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने फैसला सुनाते वक्त गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि CBI की गिरफ्तारी का मकसद ED केस में केजरीवाल को मिली अंतरिम राहत को खत्म करना था.
Arvind Kejriwal Get Bail: हरियाणा चुनाव से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दे दी. शुक्रवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सीएम को सशर्त जमानत दे दी. इससे पहले ED मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है. कागजी कार्रवाई पूरी होते ही सीएम तिहाड़ से बाहर आ जाएंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर फैसले को सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार सुबह जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने एक राय होकर केजरीवाल की जमानत पर अपना फैसला सुनाया. इस दौरान उन्होंने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के तरीके पर भी सवाल उठाया. कोर्ट ने कहा कि ED वाले केस में अंतरिम जमानत के आदेश में लगाई गई शर्तें यहां भी लागू होंगी. कोर्ट ने कहा कि सीएम केजरीवाल को 10-10 लाख के दो निजी मुचलके भरने होंगे.
जमानत की शर्तें
-अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे.
- केस से जुड़ी कोई भी चर्चा नहीं करेंगे
- गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे.
- जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे.
-केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) की बैठक में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.
सुनवाई के दौरान जस्टिस भुइयां ने गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल भी उठाया है. उन्होंने कहा-CBI की गिरफ्तारी का मकसद ED केस में मिली अंतरिम राहत को खत्म करना था.
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी
शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को ED द्वारा पूछताछ के लिए एक के बाद एक 9 समन जारी किए गए, लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए. इसके बाद ED ने एक्शन लेते हुए 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसी मामले में 26 जून को सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
ED मामले में जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए ED केस में जमानत दे दी, लेकिन CBI मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली. अब SC ने सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए CBI मामले में भी जमानत दे दी है.
मनीष सिसोदिया ने बताया सत्य की जीत
सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने पोस्ट करके इसे सत्य की जीत बताया है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!