Bhiwani News: शिकायतकर्ता पारस डालमिया ने बताया कि उसने आरोपियों को चुनावी कार्यालय में बैठकर शराब पीने से मना किया था, इस पर आरोपियों ने मजा चखाने की बात कही थी. घायल दंपती की शिकायत पर पुलिस ने सन्नी उर्फ पोपा सहित पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Trending Photos
Haryana News: भिवानी से तीन बार के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सराफ के निजी सचिव पारस डालमिया और उनकी पत्नी से मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर में घुसकर ये कांड किया. गंभीर रूप से घायल दंपती को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. निजी सचिव की पत्नी का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ गलत हरकतें की और मुंह से भी काटा भी. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में घटना की वजह भी बताई है.
बाग कोठी निवासी पारस पिछले दस साल से घनश्याम सराफ के निजी सचिव के तौर पर काम कर रहा है. उसकी पत्नी ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पहले सन्नी उर्फ पोपा और एक अन्य लड़का उत्सव गार्डन के समीप घनश्याम बीजेपी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में बैठकर शराब पी रहे थे. जब पारस ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था. इस दौरान आरोपियों ने उससे गाली गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी.
हमलावरों ने कपड़े फाड़ दिए
पारस डालमिया की पत्नी सोनिया ने पुलिस को बताया कि 4-5 लोग घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया. उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं. आरोप है कि हमलावरों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और गलत हरकतें भी की. उन्होंने पुलिस से उचित न्याय दिलाने की मांग की. पारस की पत्नी ने आरोपियों पर उसके कपडे फाड़ने और काटने के आरोप लगाए हैं. आरोपी बोले-तुझे मजा चखाएंगे
सिटी थाना के एसएचओ सत्यनारायण के मुताबिक पारस डालमिया ने बताया कि आरोपियों को चुनावी कार्यालय में बैठकर शराब पीने से मना किया था, इस पर आरोपियों ने मजा चखाने की बात कही थी. घायल दंपती की शिकायत पर पुलिस ने सन्नी उर्फ पोपा सहित पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इनपुट: नवीन शर्मा
ये भी पढ़ें: Haryana: सरकार बनी तो 'लक्ष्मी' को कांग्रेस से 100 रुपये ज्यादा देने का BJP का वादा
ये भी पढ़ें: BJP का 20 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी का वादा