Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने बताया, CM का बंगला छोड़कर कहां रहने जाएंगे?
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर आयोजित एक सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री आवास छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास दिल्ली में अपना कोई अपना मकान नहीं है. ऐसे में वह किसी और के घर जाकर रहेंगे.
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित एक सभा में बोलते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जब उन्हें भ्रष्ट या चोर कहा जाता है, तो उन्हें दुख होता है, क्योंकि उन्होंने कभी भी राजनीति में पैसा कमाने का लक्ष्य नहीं रखा. केजरीवाल ने कहा, अगर उन्हें पैसे कमाने होते, तो वह इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी छोड़कर राजनीति में नहीं आते. केजरीवाल ने कहा, "मैंने पिछले 10 सालों में कुछ भी नहीं कमाया, सिर्फ जनता का प्यार कमाया है."
किसके घर रहेंगे केजरीवाल?
साथ ही इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री आवास छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि नवरात्र शुरू होते ही वह सीएम आवास छोड़ देंगे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, मेरे पास लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं कि आप मेरे घर आकर रह लीजिए. मैं आपसे किराया नहीं लूंगा, आप हमारे साथ रहिए. ऐसे में मैं आपमें से ही किसी के घर आजकर रहूंगा. क्योंकि मेरे पास दिल्ली में अपना कोई घर नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'जिसे PM बनाया वो दिखा रहा आंख', केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे ये 5 सवाल
2013 चुनाव का किया जिक्र
उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "जब हमने 2013 में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन शुरू किया था तब उस समय की सरकार कहती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ. हमारे पास न पैसे थे, न गुंडे थे, न लोग. लेकिन फिर भी हमने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की." 2013 में हमारी पहली बार सरकार बनी.
भाजपा ने की तोड़ने की कोशिश
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा और बसों में मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं देकर जनता का भरोसा जीता है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें बदनाम करने और तोड़ने के लिए लाखों साजिशें की, लेकिन वह इन साजिशों से घबराने वाले नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि वह जनता के लिए राजनीति में आए हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!