Trending Photos
Nikah In Temple Premises: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर की धर्मशाला में एक मुस्लिम निकाह समारोह को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. हिंदू संगठनों ने इस आयोजन पर आपत्ति जताई, जिसके बाद थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज करवाई गई. शिव शक्ति धाम मंदिर ट्रस्ट ने धर्मशाला के संचालन का ठेका मनोज सक्सेना को दिया है. मनोज सक्सेना ने इस धर्मशाला में एक मुस्लिम निकाह समारोह की बुकिंग स्वीकार की थी. यह आयोजन कल होने वाला था, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में नाराजगी फैल गई.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
इस हंगामे के चलते पुलिस को बुलाना पड़ा और निकाह को रुकवाया गया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल में नॉनवेज खाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब निकाह पढ़ने का कार्यक्रम शुरू हुआ, तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: 1,20,000 कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नौकरी होगी पक्की, विधानसभा में बिल पर लगी मुहर
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. मोदीनगर थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. निकाह रुकने के बाद, लड़की पक्ष ने अपने घर पर ही निकाह का कार्यक्रम आयोजित किया. दूल्हा पक्ष के लोग भी दुल्हन के घर पहुंचे, जहां काजी ने दोनों का निकाह पढ़वाया.
मंदिर समिति की अनुमति
लड़की पक्ष का कहना है कि शादी समारोह के लिए मंदिर समिति से अनुमति ली गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी में केवल शाकाहारी खाना तैयार किया गया था. एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने कहा कि धार्मिक स्थल में शादी समारोह की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति की जांच की और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.