Fatehabad News: भाजपा नेता अशोक आज फतेहाबाद के दोके पर गए, जहां उन्होंने बयान दिया कि इसबार का भी रिकार्ड टुटेगा और भाजपा 400 का आंकड़ा पार करेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की कौन सुनेगा, जब आपस में वे एक दूसरे की नहीं सुनते कांग्रेस के कहने पर अब कोई नहीं चलेगा. आप नेता संदीप पाठक के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली बार तो कुछ सीटों पर जमानतें बच गई थी, लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हों जाएंगी. वहीं लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा में भी एतिहासिक जीत मिलेने का दावा किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता अशोक तंवर ने दावा किया है कि इस बार चुनावों में रिकार्ड टूटेगा और 400 से अधिक सीटों के साथ फिर से देश में भाजपा सरकार बनाएगी. अशोक तंवर आज फतेहाबाद के दौरे पर थे. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अशोक तंवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों के लिए हमेशा तैयार रहती है, तैयारियां तो अन्य दलों की नहीं है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिवारों पर लिखा जा चुका है कि हरियाणा के लोग प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमल खिला कर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं. आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक तंवर ने कहा कि पिछले चुनावों में तो कुछ सीटों पर उनकी जमानतें बच गई थी.मगर इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के जमानतें जब्त होंगी. 


ये भी पढ़ें- 28 फरवरी से 6 मार्च तक चलाया जा रहा है अभियान, मेरा पहला वोट देश के लिए


वहीं लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटें भाजपा जीतेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में भी ऐतिहासिक जनादेश के साथ तीसरी बार सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनेगी. एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस के लोग जब आपस में एक दूसरे का नहीं सुनते तो देश उनकी क्यों सुनेगा. वहीं उन्होंने यह भी  कहा कि देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के साथ चल रहा है, जिसका पूरी दुनिय लोहा मान रही है. वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश का किसान अब खुशहाल है. देश की भाजपा की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. कांग्रेस के पास तो 50-60 वर्ष थे किसानों की हालत सुधारने के लिए, मगर वह नहीं कर पाए. जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को मौका दिया है. देश की जनता केंद्र में फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुका है.


Input- Ajay Mehta