अशोक पेड़ का यह टोटका जीवन में दिलाता है सफलता, विवाह संबंधी हर समस्या का भी हो जाता है निवारण
संसार में प्रकृति से मिलीं ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं, जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है. चाहे वो पानी हो, मिट्टी हो या फिर पेड़-पौधे हों. यह सभी चीजें हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं.
नई दिल्ली: संसार में प्रकृति से मिलीं ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं, जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है. चाहे वो पानी हो, मिट्टी हो या फिर पेड़-पौधे हों. यह सभी चीजें हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं. बात करें पेड़-पौधों की तो यह तो आप सभी को मालूम है कि हमें खाना और दवाइयां इन्हीं से मिलती हैं.
लेकिन, यह बात बहुत कम लोगों को ही मालूम होगी कि इन्हीं में से कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी हैं, जिनसे कुछ टोटके कर आप अपने जीवन के सभी दुखों को दूर कर खुशहाल बना सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अशोक का पेड़ आपके लिए कितना लाभकारी साबित हो सकता है.
घर में लाता है खुशहाली
शास्त्रों में अशोक के पेड़ को औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है. मान्यता है कि इसे घर के आसपास लगाने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं जहां अशोक का पेड़ मौजूद होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही आसपास का वातावरण शांत और खुशहाल रहता है.
सफलता पाने के लिए करें ये काम
अगर आप किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी आप असफल हो रहे हैं तो ऐसे में आप पुष्य नक्षत्र में अशोक के पेड़ के 11 बीज ले लें. इन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर में बने मंदिर या पूजा वाले किसी भी स्थान पर रख दें. इसके बाद जब भी किसी काम के लिए जाएं तो इसके दर्शन करें. इससे आपको उस काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, जिसके लिए आप जा रहे हैं.
विवाह संबंधी हर समस्या का होता है निवारण
अगर आपके विवाह में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है तो इसे दूर करने के लिए आप अशोक के पेड़ के पत्तों को पानी में मिलाकर उसी से स्नान करें. इसके बाद इन पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे डाल दें. लगातार 42 दिनों तक इस काम को करने से आपकी शादी में आने वाली अड़चन दूर हो जाएगी. बता दें इस टोटके से विवाह संबंधी हर समस्या का निवारण हो जाता है.
वास्तु दोष को करता है दूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार अशोक के पेड़ से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. कहा जाता है कि जिस घर में अशोक का पेड़ होता है वहां किसी तरह की कोई नकारात्मक ऊर्जा पैदा नहीं होती. शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.