Dusu Election Result: इंतजार होगा खत्म, कल आएंगे डूसू चुनाव के नतीजे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2528452

Dusu Election Result: इंतजार होगा खत्म, कल आएंगे डूसू चुनाव के नतीजे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के नतीजों की प्रक्रिया अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है. यह प्रक्रिया दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की गई एक स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से सुनिश्चित हुई है.

Dusu Election Result: इंतजार होगा खत्म, कल आएंगे डूसू चुनाव के नतीजे

Dusu Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के नतीजों की प्रक्रिया अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है. यह प्रक्रिया दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की गई एक स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से सुनिश्चित हुई है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों द्वारा फैलाए गए गंदगी और विरूपण को साफ कर दिया गया है.

हाईकोर्ट में पेश स्टेटस रिपोर्ट
डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक स्टेटस रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में उन सभी स्थानों की सफाई की जानकारी दी गई है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान गंदगी फैलाई गई थी. रिपोर्ट के साथ संबंधित स्थानों की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं.

सफाई अभियान की प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए 190 विरूपित स्थानों की सफाई के लिए पांच छात्र समूहों का गठन किया. इन समूहों ने मिलकर उन सभी स्थानों की सफाई की, जहां चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने गंदगी फैलाई थी.

ये भी पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में कांस्टेबल की हत्या, एनकाउंटर के बाद एक बदमाश गिरफ्तार

अदालत का सख्त रुख
2017 में वकील प्रशांत मनचंदा द्वारा दायर जनहित याचिका के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया. सितंबर में अदालत ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान दिल्ली को गंदा करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

चुनाव परिणामों की घोषणा
मुख्य चुनाव अधिकारी ने 21 और 22 नवंबर को कई स्थानों का मुआयना किया और पाया कि सभी स्थानों को पूरी तरह साफ कर दिया गया है. इसके बाद डूसू चुनाव के नतीजों की गिनती और घोषणा की प्रक्रिया शुरू की गई। 

वोटों की गिनती की प्रक्रिया
डूसू चुनाव में पड़े वोटों की गिनती 25 नवंबर (सोमवार) को की जाएगी. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव में पड़े वोटों की गिनती 24 नवंबर (रविवार) को होगी. सुबह की पाली के कॉलेजों में गिनती सुबह आठ बजे से और शाम की पाली के कॉलेजों में दोपहर दो बजे से शुरू होगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news