राज्यसभा चुनाव : बलराज कुंडू ने किया `बिकने` से इनकार, अंतिम परिणाम पर सीएम बोले- सब संभव
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिस तरह का वातावरण है, उसे देखते हुए भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
साक्षी शर्मा/ चंडीगढ़ : हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज वोटिंग चल रही है. दोपहर 1.30 बजे तक 90 विधायकों में से 89 ने मतदान कर दिया है, जबकि महम (रोहतक) सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए वोट डालने से मना कर दिया.
बलराज कुंडू ने कहा, मेरा वोट बिकाऊ नहीं है. मैं चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि से विधायक चुनकर आया हूं. मुझे न कोई खरीद सकता है और न डरा सकता है. मुझे महम की जनता ने आजाद चुनकर भेजा है और मैंने खरीद फरोख्त का सारा खेल देखते हुए अपनी अंतरात्मा से किसी को भी वोट नहीं करने का निर्णय लिया है.
इसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज बलराज कुंडू को मनाने पहुंचे, लेकिन खबर है कि बलराज कुंडू ने उन्हें भी वोट डालने से इनकार कर दिया है.
इधर राज्यसभा में चुनाव परिणाम के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिस तरह का वातावरण है, उसे देखते हुए भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीतेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वोटिंग के लिए ओपी धनखड़ और अनिल विज द्वारा मनाने की बात पर सीएम ने कहा कि 4 बजे तक सब संभव है. वहीं सीएम कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि हर मेंबर का अपना मत होता है. किसे वोट डाला, किसे नहीं, यह शाम 5 बजे पता चल जाएगा.
WATCH LIVE TV