Pyari Didi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सोमवार को बड़ी घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में कांग्रेस की दिल्ली इकाई प्यारी दीदी योजना की घोषणा की.
Trending Photos
Delhi Pyari Didi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सोमवार को बड़ी घोषणा की है. आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में कांग्रेस की दिल्ली इकाई प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है. यह घोषणा कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली में की.
AAP की महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा की जा चुकी है. इसी तर्ज पर दिल्ली में कांग्रेस महिलाओं को प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये की राशि देने की बात कही है.
डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं और यदि दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह इसे अपनी पहली कैबिनेट बैठक में लागू करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं यहां कर्नाटक मॉडल की तरह प्यारी दीदी योजना की घोषणा करने आया हूं. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में उनकी योजनाओं को बीजेपी कॉपी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Namo Bharat Ticket Price: अब दिल्ली से मेरठ जाने में लगेगा इतना किराया
शिवकुमार ने यह भी उल्लेख किया कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कांग्रेस ने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और रोजगार के लिए गारंटी दी थी. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे एक और मौका दें ताकि वे देश और दिल्ली को बदल सकें. उनका कहना है कि उन्होंने देश पर कई सालों तक शासन किया है और अब भी उन्हें दिल्ली के लोगों का समर्थन चाहिए.
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि अब दिल्ली की महिलाओं के पास एक नया हथियार है. उन्होंने कहा कि हमें पहले भी किया है और आगे भी करेंगे. उन्होंने शीला दीक्षित के कुशल नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने AAP को घेरते हुए पूछा है कि जब पार्टी सत्ता में है, तो इसे लागू करने से किसने रोका है.