Greater Noida News: जेल में मनाया गया भाई दूज का त्योहार, बहनों ने बंदी भाइयों को तिलक लगाकर की लंबी उम्र की कामना
जिला कारागार गौतम बुध नगर में भाई दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान जेल में बंद बंदियों की बहने और उनके परिजन पहुचें और बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की और उनसे मुलाकात की.
Greater Noida News: जिला कारागार गौतम बुध नगर में भाई दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान जेल में बंद बंदियों की बहने और उनके परिजन पहुचें और बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की और उनसे मुलाकात की. इन दौरान कई भाई-बहन काफी समय बाद मिले तो भावुक नजर आए और बहने भी अपने भाइयों से मिलने के बाद रोती हुई दिखाई दी.
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आज सुबह 8 बजे से भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों के टीका व पूजन आदि की समुचित व्यवस्था कराई गई है. महिला मुलाकाती बहनों ने अपने भाईयों के भाई दूज के अवसर पर उनके दीर्घ आयु की कामना करते हुए टीका व पूजन किया.
इस अवसर पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करते हुए निगरानी रखी गयी. साथ ही महिला मुलाकाती बहनों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखा गया. उनके लिए चाय, बिस्कुट, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के मुकुल गोयल, विकास गर्ग, अंकित अग्रवाल व आदित्य अग्रवाल के सौजन्य से कराई गई. बंदियों के परिजनों के लिए कारागार के बाहर केला व पेयजल आदि की व्यवस्था स्वयं सेवी निशान्त एडवोकेट व सुमित कसाना ने करवाई.
ये भी पढ़ें: Haryana के इस जिले में लगभग 4 साल बाद कल होंगे चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
कारागार प्रशासन द्वारा कारागार के अन्दर व बाहर बंदियों व उनके परिजनों की सुविधा हेतु टैण्ट, दरी व बैठने हेतु कुर्सी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कराई. भाई दूज के पावन अवसर पर इस आयोजित व्यवस्था को पूर्ण सुचारू रूप से कराए जाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संचालन के लिए लगभग 45 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी डेढ़ सेक्शन पीएसी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया. भाई दूज के अवसर पर लगभग 3075 महिला मुलाकाती महिलाओं व बच्चों द्वारा अपने भाईयों के भाई दूज पर टीका किया गया तथा भाई दूज का त्योहार पूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया.
इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल राजीव कुमार सिंह, कारापाल संजय कुमार शाही, रामप्रकाश शुक्ला (उपजेलर), सुरजीत सिंह, (उपजेलर), शिशिरकांत कुशवाहा (उपजेलर), मनोज कुमार सिंह (उपकारापाल ) एवं ज्ञानलता पाल (उपकारापाल ) एवं मनोरमा सिंह (उपकारापाल ) व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा कारागार की उक्त व्यवस्थों के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की ओर से मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता, कपिल गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे.
INPUT: BHUPESH PRATAP