Bomb Threat: छात्र चाहते थे परीक्षाएं हो स्थगित, इसलिए स्कूल को ही दे दी बम से उड़ाने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2569305

Bomb Threat: छात्र चाहते थे परीक्षाएं हो स्थगित, इसलिए स्कूल को ही दे दी बम से उड़ाने की धमकी

Delhi News: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल स्कूल में नामांकित दो छात्रों द्वारा भेजा गया था, क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं. अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें यह विचार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था.

Bomb Threat: छात्र चाहते थे परीक्षाएं हो स्थगित, इसलिए स्कूल को ही दे दी बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat: दिल्ली में हाल ही में कुछ दिन पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो और ईमेल भेजने वाले के बारे में पता चला तो पुलिस के होश ही उड़ गए. दिल्ली पुलिस ने पाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे.

स्कूल बंद कराने के लिए दी थी छात्र ने धमकी 
बम की धमकी प्राप्त करने वाले कई स्कूलों में से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है. इस स्कूल को 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल स्कूल में नामांकित दो छात्रों द्वारा भेजा गया था, क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं. अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें यह विचार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था. उनके माता-पिता को चेतावनी दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए. वहीं कारण एक ही था - छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो.

ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: किसान आंदोलन-2 को लेकर हुई बैठक,खनौरी बॉर्डर पर किसानों की लगी ड्यूटी

स्कूल के साथ-साथ हवाई अड्डों को भी भेजी गई थी धमकी
दिल्ली-NCR में बम धमकियों के कारण 100 से भी अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने पाया कि ईमेल को वीपीएन के माध्मय से भेजा गया, जिससे पुलिस के लिए अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया. इस साल मई धमकी भरे ईमेल न सिर्फ स्कूलों को भेजे गए बल्कि, इवाई अड्डों, अस्पतालों और एयरलाइन कंपनियों का भी भेजे गए.

इनपुट: भाषा