Bhiwani News: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और अब महिनेभर से हुड्डा की चुप्पी पर हंसी के ठहाके लगा कटाक्ष किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस खोखली हो चुकी है और बस कांग्रेसियों द्वारा आपस में घूंसे मारने बाकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में भाजपा ने एक माह पहले कांग्रेस की लहर को ध्वस्त कर तीसरी बार पूर्व बहुमत से सरकार बनाई. अब कांग्रेस अपनी हार के चिंतन मंथन में जुटी है और भाजपा नेता हंसी के ठहाके लगा मजे लेने में जुटे है. इसकी ताजा बानगी भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के बयान में झलकी. हुड्डा और किरण के बीच दशकों से 36 का आंकड़ा रहा है. ऐसे में तेज तर्रार और बेबाक नेत्री किरण चौधरी हुड्डा पर सबसे ज्यादा हमलावर हैं.


भिवानी में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन किरण चौधरी ने कहा कि सरकार बन गई है. अब लोगों के जायद कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. श्रुति चौधरी सिंचाई मंत्री बनी हैं. अब भिवानी को उसके हक का पानी मिलेगा. उन्होंने विधानसभा चुनाव में श्रुति चौधरी को जीताने पर लोगों का आभार जताया और कहा कि तोशाम की जनता ने हमें हमेशा प्रेम, प्यार, मान व सम्मान दिया है और बंसीलाल का नाम रोशन किया है. 


ये भी पढ़ें: Haryana: खाद को लेकर किसानों में मारामारी,लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद


इस दौरान किरण चौधरी ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चिंतन बैठक पर कटाक्ष किए और कहा कि हारे हुए नेता कमेटी बना रहे हैं और वहीं हारे हुए नेता चिंतन कर रहे हैं. किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है. वहीं कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव ना कर पाने पर कहा कि गुटबाजी वाली कांग्रेस में अब केवल घूंसे चलने बाकी हैं. साथ ही किरण चौधरी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.


पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से 36 का आंकड़ा रखने वाली किरण चौधरी के सामने जैसे ही हुड्डा का सवाल आया तो वो पहले खुशी से हंसी. फिर एक मिलने से हुड्डा की चुप्पी पर खूब ठहाके लगा कहा कि हुड्डा अब सदमे में होंगे. वो तो रोज सीएम बनकर सोते थे. किरण चौधरी यहीं नहीं रूकी. उन्होंने कहा कि हुड्डा को अब भी रात को सीएम की कुर्सी व कोठी दिखाई देती होगी. 


INPUT: NAVEEN SHARMA