Bhiwani News: भिवानी में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज रविवार को अपने 5वें त्रिवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया. यह सम्मेलन भिवानी के बड़ चौक स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरानी पेंशन बहाली की मांग
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर से हुंकार भरी है. नवनियुक्त जिला प्रधान नरेश शर्मा और कोषाध्यक्ष सुख दर्शन सरोहा ने कहा कि कर्मचारी लगातार इस मुद्दे पर संघर्षरत हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. 


दिल्ली कूच की योजना
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने 29 नवंबर को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है. इस दिन कर्मचारी दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मार्च पास्ट आयोजित करेंगे. यह मार्च स्कूल फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित किया जाएगा. कर्मचारियों ने इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया है.


ये भी पढ़ें: पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतेगा कृषि विभाग, किसानों के खिलाफ केस दर्ज


कर्मचारियों की अन्य मांगें
साथ ही, नरेश शर्मा और सुख दर्शन सरोहा ने खाली पड़े पदों को भरने और HKRN को भंग कर नियमित भर्ती की मांग भी की. उन्होंने कहा कि सरकार को इन मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके. इस सम्मेलन में कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय दिया और अपनी आवाज को मजबूती से उठाने का निर्णय लिया. पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. 


INPUT: NAVEEN SHARMA