Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का तंज, हरियाणा को डबल इंजन नहीं नए इंजन की जरूरत
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस में कहा कि 9 साल में प्रदेश अपराध, नशे, किसानों, गरीबों का दमन करने में, भ्रष्टाचार में, मंहगाई में और बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस में कहा कि 9 साल में प्रदेश अपराध, नशे, किसानों, गरीबों का दमन करने में, भ्रष्टाचार में, मंहगाई में और बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मुकाबले आज प्रदेश में बेरोजगारी 3 गुना बढ़ गई है, जिससे अपराध और नशे बढ़ रहे हैं. इस वजह से युवा विदेश जाने को मजबूर हैं.
पर्ची-खर्ची की सरकार
उन्होंने कहा कि भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं. अब तक बहुत सारी भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं. यह बहुत बड़ा स्कैंडल है. एचसीएस भर्ती में 100 की जगह 60 बुलाए. उसमे भी ज्यादातर एक ही सीरीज के थे. भर्तियों में हरियाणा के युवाओं की जगह दूसरे राज्यों के बच्चे नौकरी पर लगे क्योंकि ये पर्ची-खर्ची की सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एचकेआरएन भी युवाओं के साथ खिलवाड़ है.
स्कूलों में नहीं हैं टीचर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दलितों के खिलाफ अपराधों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हरियाणा में हुई है. देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में हरियाणा है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं सुरक्षा नहीं कर सकता. प्रदेश में चार जगह दंगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसानों की शहादत हुई है. किसानों को MSP नहीं मिलती है, जो वर्ग अपनी आवाज उठाने की कोशिश करता है उसपर लाठियां बरसाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि आज अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्कूलों में टीचर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: गर्भ में पल रहे बच्चे को लिए जानलेवा बन रही दिल्ली की हवा, AIIMS ने दी वॉर्निंग
नहीं बनी एक भी यूनिवर्सिटी
उन्होंने आगे कहा कि मैं डिजिटलाइजेशन के खिलाफ नहीं हूं. हमने पोर्टल्स की शुरूआत की थीं ताकि लोगों को लाइनों में न लगनी पड़े, लेकिन आज लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है. आज लोगों की पेंशन काट दी गई है. कई बड़े घोटाले हुए. शराब घोटाला, डाडम खनन घोटाला, रोडवेज किलोमीटर घोटाला, सड़क निर्माण, स्टेडियम निर्माण घोटाला, एचसीएस भर्ती घोटाला, एचपीएससी घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला इत्यादी. उन्होंने कहा कि आज सरकार बताए कि एमएसपी की गारंटी कहां है. पंजाब के समान वेतन कहां है. हर जिले में मेडिकल कहां है. न कोई यूनिवर्सिटी बनी न कोई बड़ा संस्थान बना.
डबल इंजन की सरकार
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा को डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन की सरकार की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने जेजेपी को लेकर कहा कि जेजेपी स्टेपनी है या कोई स्पेयर पार्ट है. वो क्या है, उसकी कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को मेरी बातें सुना दो तो पता चल जाएगा कि हरियाणा में कितना विकास हुआ है. रैली में सारे सरकारी कर्मचारी बुला रखें हैं. पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बंद करेंगे.
SYL मुद्दे पर ये कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल के मामले पर कहा कि कानून अपना काम करता है. मैं भी ईडी के बुलाने पर गया था, लेकिन जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. SYL के मु्द्दे पर उन्होंने कहा कि भगवंत मान के कहने से कुछ नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ा है. पंजाब को भी भाखड़ा का पानी मिला था. वो कैसे मिला था. पंजाब ने राजस्थान तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. हरियाणा सरकार ने इस मामले पर कुछ नहीं किया है. हुड्डा ने चार उपमुख्यमंत्रियों के बयान पर कहा कि इसका सबको हक है. मुख्यमंत्री का फैसला विधायक और हाईकमान करेगी. इसके साथ ही अनिल विज के जेल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो तो आगरा जाने की तैयारी कर रहे हैं. मुझे लगा था कि वो ठीक हो गए हैं लेकिन उन्हें आगरा जाना पड़ेगा.
INPUT- VIJAY RANA