नई दिल्ली: बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया हालांकि यह प्रदर्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर होना था लेकिन दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की वजह से प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे, जिन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया, जिससे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया जा सके. इस दौरान पुलिस ने रमेश बिधूरी समेत पांच लोगों को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन फिर कुछ ही देर बाद सभी को छोड़ भी दिया. 


जारी रहेगा प्रदर्शन
बिजली की दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रमेश बिधूड़ी की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द बिजली दर बढ़ाने के अपने फैसले को वापस ले. अगर केजरीवाल सरकार फैसला वापस नहीं लेती, तो प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. 


छह फीसदी तक की हुई है बढ़ोत्तरी 
इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) ने दिल्ली की बिजली कंपनियों को दो से छह फीसदी तक की पीपीएसी (पॉवर परचेज एडजेस्टमेंट कॉस्ट) दरों में बढ़ोतरी करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद छह फीसदी तक बिजली बिल की कीमतें बढ़ जाएंगीं. पीपीएसी की बढ़ी हुई दरें 10 जून से लागू मानी जाएंगी और 31 अगस्त तक लागू रहेंगी. 


Watch Live TV