Buddha Purnima 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी ने अवतार लिया था. वहीं वैशाख महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि को भगवान विष्णु के नवें अवतार गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के रूप में भी मनाया जाती है. इस साल की बुद्ध पूर्णिमा 5 अप्रैल (Buddha Purnima 2023 Date) को मनाई जाएगी. वहीं बता दें कि इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) लगने वाला है. आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा करने का क्या महत्व होता है और साथ ही वैशाख पूर्णिमा पूजा का शुभ मुहूर्त. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है वैशाख पूर्णिमा? ( Vaishakh Purnima 2023 Date)
वैशाख महीने में आने वाली पूर्णिमा 5 अप्रैल को है. इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म होने से इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान होता है. इस दिन स्नान-दान करने से पापों का नाश हो जाता है और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें: Parshuram Jayanti 2023: कब हुआ भगवान विष्णु के 6वें अवतार परशुराम का जन्म? जानें डेट और उनसे जुड़ी कहानी


 


जानें वैशाख पूर्णिमा में पूजा के शुभ मुहूर्त (Vaishakh Purnima 2023 Shubh Muhurat)
- वैशाख पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 4 अप्रैल रात 11:44 से 5 अप्रैल 11:03 तक (Vaishakh Purnima 2023 Time)
- वैशाख पूर्णिमा स्नान मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 12 मिनट से 4 बजकर 55 मिनट तक (Vaishakh Purnima 2023 Snan Muhurat)
- भगवान विष्णु पूजा मुहूर्त: सुबह 7 बजकर 18 मिनट से 8 बजकर 58 मिनट तक (Vaishakh Purnima Lord Vishnu Puja Muhurat)
- चंद्रमा अर्घ्य का समय: शाम 6 बजकर 45 मिनट (Vaishakh Purnima Chand Puja)
- मां लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 5 अप्रैल रात 11 बजकर 56 से 6 अप्रैल 12 बजकर 39 मिनट तक (Vaishakh Purnima Maa Laxmi Puja Muhurat)


वैशाख पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 Time and Date)
पांचाग की मानें तो 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण रात 8:45 पर लगेगा और रात 1 बजे खत्म हो जाएगा.