Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में 100 ड्रग माफिया के ठिकानों पर चलेगा बुलडोजर, लिस्ट तैयार
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर ऐसे तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है ताकि इन तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके. अब इन तस्करों पर पुलिस ही नहीं बल्कि एजेंसियों के माध्यम से भी कार्रवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने एक सर्वे में तस्करी में लिप्त ऐसे 100 लोगों की संपत्ति को चिह्नित किया है
Bulldozer Action: दिल्ली में ड्रग्स माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयार की जा रही है. यह जानकारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने बीते दिनों आयोजित बैठक में दी. दिल्ली पुलिस ने सर्वे में ड्रग स्मगलिंग में लिप्त ऐसे 100 लोगों की संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिन्होंने अवैध निर्माण किया है. समय-समय पर दिल्ली पुलिस की तरफ से ड्रग स्मगलिंग करने वाले गैंग पर कार्रवाई की जाती है. पुलिस कई बार तो तस्करों को गिरफ्तार भी करती है, लेकिन कई बार जमानत मिलने के बाद फिर से स्मगलिंग में लिप्त हो जाते हैं.
100 लोगों की संपत्ति चिह्नित
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर ऐसे तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है ताकि इन तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके. अब इन तस्करों पर पुलिस ही नहीं बल्कि एजेंसियों के माध्यम से भी कार्रवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने एक सर्वे में तस्करी में लिप्त ऐसे 100 लोगों की संपत्ति को चिह्नित किया है. ये सूची दिल्ली नगर निगम को कुछ महीने पहले ही सौंपी गई थी. नगर निगम से कानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया था. जानकारी के मुताबिक अभी सिर्फ पांच प्रॉपर्टी के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. अन्य संपत्तियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है- दीपेंद्र
अवैध निर्माण को पूरी तरह से किया जाएगा ध्वस्त
जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, इनमें से कुछ संपत्ति डीडीए और डुसिव के कार्य क्षेत्र में आती हैं. उनके द्वारा जल्द ही यहां अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए गए हैं कि केवल खिड़की या संपत्ति का छोटा हिस्सा न तोड़ा जाए, बल्कि अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!