Bulldozer Action: दिल्ली में ड्रग्स माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयार की जा रही है. यह जानकारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने बीते दिनों आयोजित बैठक में दी. दिल्ली पुलिस ने सर्वे में ड्रग्स स्मगलिंग में लिप्त ऐसे 100 लोगों की संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिन पर अवैध निर्माण किया गया है. समय-समय पर दिल्ली पुलिस की तरफ से ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले गैंग पर कार्रवाई की जाती है. वहीं पुलिस कई बार तो तस्करों को गिरफ्तार भी करती है, लेकिन ये तस्कर कई बार जमानत मिलने पर बाहर आ जाते है और फिर से स्मगलिंग में जुट जाते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 लोगों की संपत्ति चिह्नित 
वहीं दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर ऐसे तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है ताकि इन तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके. अब इन तस्करों पर पुलिस ही नहीं बल्कि एजेंसियों के माध्यम से भी कार्रवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने एक सर्वे में तस्करी में लिप्त ऐसे 100 लोगों की संपत्ति को चिह्नित किया है, जिन पर अवैध निर्माण है. वहीं इस सर्वें की एक सूची दिल्ली नगर निगम को कुछ महीने पहले ही सौंपी गई थी. वहीं नगर निगम से कानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया था. जानकारी के मुताबिक अभी सिर्फ पांच प्रॉपर्टी के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. अन्य संपत्तियं के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है- दीपेंद्र


अवैध निर्माण को पूरी तरह से किया जाएगा ध्वस्त 
मिली जानकारी के मुताबिक जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, इनमें से कुछ संपत्ति डीडीए और डुसिव के कार्य क्षेत्र में आती है. वहीं उनके द्वारा जल्द ही यहां अवैध निर्माण को  ढहाया जाएगा. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए गए है कि केवल खिड़की या संपत्ति का छोटा हिस्सा न तोड़ा, बल्कि अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!