Chanakya Niti: नए साल पर हर किसी की ये चाह होती है कि उसके घर और उसकी जिंदगी में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास हो. हर तरह की सुख-सुविधाओं की प्राप्ती हों. हर व्यक्ति कि ये ही चाह होती है कि उसके मेहनत का फल उसे मिले. अगर आप भी चाहते है कि जीवन सुखी हो और घर में मां लक्ष्मी का घर में स्थायी निवास हो इसके लिए आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करना बहुत जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य चाणक्य का कहना है कि लक्ष्मी की चाह तो सबको होती है, लेकिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हर किसी को नसीब में नहीं होता है. अगर घर में आप आर्थिक समृद्धि चाहते है और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए चाणक्य की इन नीतियों का पालन बेहद जरूरी है. 


दिखावा
धन की देवी की कृपा पाने के लिए चाणक्य का माने तो किसी को भी दिखावा नहीं करना चाहिए. व्यक्ति को झूठ और दिखावे जैसी चीजों से अपने आप को दूर रखना चाहिए. ऐसी चीजों में आने से इंसान अंधकार की तरफ अपने कदम बढ़ा लेता है. इसी कड़ी में व्यक्ति कंगाल होता चला जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने और बनाए रखने के लिए धन, सुदंरता और पद का दिखावा न करें. 


ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार युवावस्था में इन 3 बातों का ध्यान रखने से मिलती है सफलता


 


क्लेश
ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में लड़ाई-झगड़ा और क्लेश रहता है, वहां कभी भी बरकत नहीं होती है. साथ ही बुजुर्गों का अपमान करना, महिलाओं की इज्जत न करना और दूसरों के हित को नजरअंदाज करना से भी मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है. अगर इन बातों का ध्यान किया जाए और इन सबसे दूर रहा जाए तो लक्ष्मी माता का आशीर्वाद पाया जा सकता है. 


दान
मान्यता है कि व्यक्ति अगर अपनी हेसियत के अनुसार और बिना दिखावे के दान करें तो उसके धन में वृद्धि होती है. दूसरों की मदद करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. बता दें कि हिंदू धर्म में दान का खास महत्व होता है.