Charkhi Dadri News: चरखी दादरी शहर में बिजली पानी सहित दूषित जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके चलते शहरवासियों में काफी रोष बना हुआ है. लोगों द्वारा बार-बार प्रदर्शन किये जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसके चलते लोगों में रोष बना हुआ है. इस वजह से शहर के लोग दर्जनभर पार्षदों की अगुवाई में आज एकत्रित हुए और सांसद, विधायक और नगर पार्षद लापता होने की नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चरखी दादरी में लंबे समय से बनी है दिक्कत
बता दें कि चरखी दादरी शहर में सीवर संबंधी समस्या काफी समय से बनी हुई है, जिसके कारण शहर में जगह-जगह दूषित जलभराव और दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. पार्षदों सहित शहरवासी कई बार जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं. जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभीतक उनकी सुध नहीं ली गई है, जिसके चलते उनमें रोष बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग को लेकर हुआ झगड़ा, आरोपियों ने दी पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी


लोगों ने दी है आंदोलन की चेतावनी
भीषण गर्मी में बिजली- पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया. उन्होंने दर्जनभर नगर पार्षदों की अगुवाई में चरखी दादरी शहर में प्रदर्शन किया.  इस दौरान उन्होंने चरखी दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, सांसद धर्मवीर सिंह, नगर परिषद चैयरमैन बख्शीराम सैनी के लापता होने के नारे लगाए. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शीघ्र समाधान की मांग की है और समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।