Charkhi Dadri Murder News: बीते 28 मई की रात को दोस्त के साथ होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों पर तेजधार हथियारों से बदमाशों ने हमला कर दिया. इसमें आकाश नामक के युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी और उसके साथी राहुल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने मामले में जहां चार टीमों की गठन किया था, वहीं सीआईए टीम ने 6 आरोपियों को दिल्ली के सुलतानपुरी से काबू किया था. काबू बदमाशों ने चौधर को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशकर तीन दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दादरी के सैनीगंज मोहल्ला निवासी मृतक आकाश व उसका घायल दोस्त राहुल पर भी कई मामले दर्ज हैं. चौधर को लेकर दादरी में दोनों गुटों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी. होटल में हत्या व हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसमें एक आरोपी वारदात के बाद डांस करता भी दिखाई दे रहा है. 


ये भी पढ़ें: "जलबोर्ड नहीं भेजता टैंकर, विधायक नहीं उठाता फोन"; पानी की किल्लत से जीना मुहाल


आकाश की बेरहमी से हुई हत्या के मामले को लेकर एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि सीआईए पुलिस ने सुलतानपुरी से दादरी निवासी ईशु, प्रधम उर्फ पाल, अरुण, समुन्द्र उर्फ सुन्दर, सन्नी उर्फ बिल्ला, प्रशांत उर्फ बाबू को काबू किया है. सभी आरोपी हत्या के बाद दिल्ली भाग गए थे. एसपी ने बताया कि हत्या व हमले मामले में सिटी थाना पुलिस ने 10 नामजद सहित 4-5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर किया था.  उन्होंने कहा कि काबू किए सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष तक है और उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ में हथियारों समेत कई अहम खुलासे हो सकते हैं. 


Input: Pushpender Kumar


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।