ICSE, ISC Result 2023 Live: फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कल यानी 14 मई को दोपहर 3 बजे ICSE 10वीं रिजल्ट 2023 और ISC 12वीं रिजल्ट 2023 घोषित कर सकता है. परीक्षा परिणाम होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपने आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 को डिजीलॉकर पर भी देख सकेंगे. इसके अलावा CISCE ने बोर्ड परिणाम देखने के लिए फर्जी वेबसाइट से बचने की भी सलाह दी है. साथ ही ऐसी फ्रॉड वेबसाइट की जानकारी भी शेयर की है. ये तीन वेबसाइट हैं- cisce-gov.in, cis-ce.org और cisce.gov.in. 


10वीं की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 29 मार्च को खत्म हुई थी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थीं. एसएमएस से भी स्कोर जान सकेंगे. इस साल 10वीं/12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख छात्र सीआईएससीई परीक्षा में शामिल हुए थे. 


 ICSE 10th टॉपर लिस्ट होगी जारी 
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र बोर्ड परीक्षा के परिणाम एसएमएस के जरिये देख सकेंगे. आईसीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड भेजना होगा। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ICSE 10th result 2023  की टॉपर लिस्ट रिजल्ट के साथ ही जारी कर देगा. 


एग्जाम रिजल्ट के लिए फॉलो करें ये स्टेप 
अपने मोबाइल से ICSE टाइप करने के बाद स्पेस और इसके बाद अपना यूनिक कोड लिखें. उदहारण के लिए ICSE 2108141 टाइप करें और उसे 0924808288 पर सेंड कर दें. इसके तुरंत बाद आपका परिणाम आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा. 


ISC रिजल्ट 2023: ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड 
CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध आईएससी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा फिर इसे डाउनलोड कर लें.