Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए शिकायत दी है. इससे पहले स्वाती मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ कथित मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद अब बिभव ने स्वाती मालीवाल पर ट्रेस-पासिंग, सिक्योरिटी  बदसलूकी करने समेत कई शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि स्वाती बिना इजाजत के सीएम हाउस में घुस आई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत 


बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ जबरन घर में घुसना यानी ट्रेस-पासिंग, सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करना, जबरन घुसकर सीएम सिक्योरिटी को खतरा पैदा करना, जैसे आरोप लगाए हैं. बिभव कुमार ने ये शिकायत डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइन्स को भेजीशिकायत में स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाए गए. बिभव की शिकायत पर अभी तक दिल्ली पुलिस इस शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया है.


सोमवार को स्वाती मालीवाल ने बिभव पर लगाया था आरोप


बता दें कि बीते सोमवार यानी 13 मई को आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने सीएम के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. आरोप लगाने के कुल तीन दिन बाद स्वाती मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद ही शुक्रवार को बिभव ने स्वाती मालीवाल के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए शिकायत दी है.  


ये भी पढ़ें: FIR के बाद विभव के घर कल रात पहुंची पुलिस, मामले की जांच के लिए 10 टीमें गठित


आतिशी ने स्वाती मालीवाल को बताया BJP का मोहरा


इसी मामले मे आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है. इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची, जिसके तहत स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई की सुबह भेजा गया.  स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं.


वहीं इस मामले के बाद सिसायसी हलचल तेज हो गई. विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी को इसमें घेरना शुरू कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के सीएम को भी निशाने पर लिया जा रहा है. 



लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।